19.3 C
Munich
Monday, May 20, 2024

गेंदबाजों से एक कदम आगे रहता है… ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ में उतरे कोच

Must read


चेन्नई: IPL 2024 में रविवार को दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ. मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 212 रन बनाए. इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 98 रन की शानदार पारी खेली. मैच के बाद सीएसके के कोच माइकल हसी ने गायकवाड़ की जमकर तारीफ की है. हसी ने कहा है कि गायकवाड़ चतुर बल्लेबाज है.

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा कि गेंदबाजों से एक कदम आगे रहने की क्षमता के कारण ही ऋतुराज गायकवाड़ को आईपीएल के मौजूदा सत्र में इतनी सफलता मिली. पिछले मैच में नाबाद 108 रन बनाने के बाद चेन्नई के कप्तान गायकवाड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 98 रन बनाये . हसी ने सनराइजर्स पर मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ गायकवाड़ इतना शानदार खिलाड़ी है. मैं उससे पूछता रहता हूं कि उसके शानदार प्लेसमेंट का राज क्या है क्योंकि उसे हमेशा फील्डर के बीच में जगह मिल जाती है.”

द ग्रेट खली से भी लंबे हैं ये 4 WWE रेसलर, एक तो 8 फुट लंबा, 2 की हुई अचानक मौत

उन्होंने आगे कहा ,‘‘ गायकवाड़ चतुर बल्लेबाज है. उसे पता है कि कब आक्रामक खेलना है और कब नहीं . वह स्पिन और सीम दोनों को बखूबी खेल लेता है और मैदान के चारों ओर रन बनाता है. वह हमेशा गेंदबाजों से एक कदम आगे रहता है . उसकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता है. हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है.”

यह पूछने पर कि गायकवाड़ ने कप्तानी को किस तरह से संभाला है , हसी ने स्वीकार किया कि ‘सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ ’ की जगह लेना चुनौतीपूर्ण होता है. उसके लिये भी चुनौतीपूर्ण था. वह ऐसे कप्तान की जगह ले रहा था जो भारत का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहा है.” बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इस सीजन में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर पर है. देखना दिलचस्प होगा कि गायकवाड़ टीम को कहां तक ले जा सकते हैं.

Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Ruturaj gaikwad



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article