14.3 C
Munich
Monday, May 20, 2024

1 गाना, 14 भाषाएं और कई सुपरस्टार… 36 साल पहले दूरदर्शन पर हुआ था रिलीज, खास है अमिताभ-मिथुन से जुड़ा किस्सा

Must read


नई दिल्ली. दूरदर्शन पर 15 अगस्त 1988 में एक ऐसा गाना रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था और लोग उस गाने के तो दीवाने हो गए थे. उस गाने के बोल थे ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा (Mile Sur Mera Tumhara)’. यह गाना कई सालों तक लगातार दूरदर्शन पर दिखाए जाते थे और इस गाने का क्रैज लोगों में ऐसा था कि आज भी यह लोगों के बीच काफी मशहूर है.

यह राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाला गाना है, जिसे अगर आप एक बार सुन लें, तो बार-बार सुनने का मन करेगा. इस गाने की रचना अशोक पाटकी ने की थी और इसके बोल पीयूष पांडे ने लिखे थे. इसका निर्देशन सुरेंद्रनाथ ने किया था और इस गाने न सिर्फ बॉलीवुड के दिग्गज सितारे बल्कि कई खिलाड़ियों को भी वीडियो में शामिल किया गया था.

अगर बॉलीवुड सितारों की बात करें तो इस गाने में अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती सहित शर्मिला टैगोर, हेमा मालिनी, तनुजा, कमल हासन, मीनाक्षी शेषाद्रि, सायरा बानो, रेवती, केआर विजया, वहीदा रहमान, शबाना आजमी, दीपा साही, ओम पुरी, भीष्म साहनी, अमरीश पुरी, दीना पाठक, हरीश पटेल, वीरेंद्र सक्सेना, उत्तम मोहंती, प्रताप पोथेन और गीतांजलि साथ नजर आए थे.

वहीं, गायक और संगीतकार में पंडित भीमसेन जोशी, विदवान श्री एम बालमुरलीकृष्ण, लता मंगेशकर, कविता कृष्णमूर्ति, शुभांगी बोस, सुचित्रा मित्रा, आर ए राम मणि, आनंद शंकर का नाम मुख्य रूप से शामिल था. साथ ही इस गाने की एक और खास बात थी, वो ये थी कि इस गाने में हिंदी के साथ-साथ 14 अन्य भाषाएं भी इस्तेमाल किए गए थे.

जागरण में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, इस गीत की कल्पना करने वाले एड फिल्ममेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ ने एक बार कहा था कि इस गाने में अमिताभ बच्चन, जितेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती को लाने में थोड़ा वक्त लगा था, लेकिन जब डेट्स मिली तो इस गाने के सेट को महबूब स्टूडियो के बगीचे में लगाया गया था और तीनों सुपरस्टार सुबह 7.30 बजे सेट पर टाइम से पहुंच गए थे और तीनों अपने-अपने निची कपड़े साथ लेकर आए थे. तीनों ने 10 मिनट के अंदर ही अपने-अपने शॉट्स ओके कर दिए थे और वापस अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में चले गए थे.

Tags: Amitabh bachchan, Jeetendra, Mithun Chakraborty



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article