10.7 C
Munich
Monday, May 20, 2024

कोरोना वायरस: मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने भारत से मिली चिकित्सा आपूर्ति के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया

Must read

नई दिल्ली, पोर्ट लुई

कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत सरकार अपने देश के साथ-साथ अन्य देशों की भी मदद कर रहा है। भारत लगातार अपने मित्र देशों तक चिकित्सा सुविधाएं भेज रहा है। भारत द्वारा की जा रही इस मदद के लिए कई देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद कर चुके हैं। इसी चरण में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान द्वारा कल चिकित्सा आपूर्ति के उदार दान के लिए मैं भारत सरकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत आभारी हूं। दरअसल, भारत ने बुधवार को मॉरीशस को कोरोना वायरस महामारी से निटपने के लिए मलेरिया रोधी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा सहित जीवन रक्षक दवाएं भेजी है। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। पोर्ट लुई स्थित भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि मॉरीशस की उपप्रधानमंत्री लीला देवी एल डूकुन ने दिल्ली से एयर इंडिया के विशेष कार्गो विमान से यहां बुधवार शाम पहुंची हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की पांच लाख गोलियों की खेप प्राप्त की। मॉरीशस से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्राजील के राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद कर चुके है। राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को महान नेता बताते हुए भारत के प्रति आभार व्यक्ति किया था, वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति ने भारत द्वारा दी गयी मदद की संजीवनी से तुलना कर चुके है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article