2.7 C
Munich
Saturday, December 9, 2023

कोरोना महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रम्प

Must read

वाशिंगटन

अमेरिका में हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है। घातक बीमारी से अब तक 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारी के सबसे बुरे दौर से निकल चुका है और वह बृहस्पतिवार को अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा करेंगे।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि हमारी आक्रामक रणनीति काम कर रही है।’’ ट्रम्प ने कहा, ‘‘लड़ाई जारी है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर हमने नए मामलों की अधिकतम संख्या को पार कर लिया है। इन उत्साहजनक घटनाक्रमों के कारण हम देश को फिर से खोलने की खातिर राज्यों के लिए दिशानिर्देश को अंतिम रूप देने के लिए बहुत मजबूत स्थिति में आ गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह बृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दिशानिर्देशों की घोषणा करने के वक्त इस पर चर्चा करेंगे।’’

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article