16.3 C
Munich
Monday, June 3, 2024

'अजय देवगन उम्दा एक्टर हैं लेकिन..डिमांड समझ नहीं पाए', बोनी कपूर का बदला तेवर

Must read


नई दिल्ली. अजय देवगन की फिल्म मैदान (Maidaan) इसी साल 10 अप्रैल को रिली हुई थी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों को काफी उमींद थी हालांकि ये बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. क्रिटिक्स और ऑडियंस ने भले फिल्म की तारीफ की. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई मुकाम हासिल नहीं कर पाई. अब फिल्म रिलीज के करीब 1 महीने बाद फिल्म के के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने इसकी नाकामयाबी पर बात की. उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने का ठिकरा ऑडियंस पर थोपा है. उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में तंज कसते हुए कहा कि आज की ऑडियंस सिर्फ ‘जवान’ और RRR जैसी फिल्में देखना चाहती है.

PTI से बात करते हुए बोनी ने दावा किया उन्होंने बेहद ही बेहतरीन फिल्म कहानी को पर्दे पर लाने का विचार किया था. उन्होंने कहा- हमने जो सब्जेक्ट चुना वो कमाल का था, और हमारे एक्टर (अजय देवगन) भी उम्दा थे, लेकिन किसी तरह हम ऑडियंस की डिमांड को समझ नहीं पाए. आज की ऑडियंस RRR, ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी एक्शन फिल्में देखना चाहती है.

लगातार फ्लॉप हुईं फिल्में
बता दें, पिछले साल शाहरुख खान की पठान, जवान और एनिमल की भारी सफलता के बाद, बॉक्स ऑफिस पर सफलता के मामले में बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप साबित हुईं. अप्रैल के महीने में दो बड़ी फिल्मों – ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ इस मंदी से उबरने की उम्मीद थी. लेकिन ईद पर रिलीज़ दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. दूसरी ओर, ईद पर रिलीज़ हुई दो मलयालम फ़िल्में ‘आवेशम’ और ‘वर्षांगलक्कू शेषम’ ने शानदार प्रदर्शन किया’.

मैदान फिल्म का टोटल कलेक्शन
अब मैदान फिल्म की कमाई की बात करें तो, बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में केवल 67 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि भारत में 48.54 करोड़ का कलेक्शन किया है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक 32 दिनों में फिल्म सिर्फ 51 करोड़ रुपये ही बना सकी है. ऐसे में फिल्म की कमाई को देखते हुए यह फिल्म 2024 की फ्लॉप फिल्म बन गई.

Tags: Ajay devgan, Ajay Devgn, Boney Kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article