18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

बिहार में राहुल गांधी ने अग्निवीर की नौकरी पाए युवक को मंच पर बुलाया, बोले- सरकार बनी तो इस योजना को फाड़कर फेंक दूंगा

Must read


राहुल गांधी ने कहा कि यह विकास कुमार हैं। इन्होंने अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाई। उन्होंने विकास से पूछा कि कैसा लग रहा है अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाकर? विकास ने कहा, “मुझे यह योजना अच्छी नहीं लग रही है।”

राहुल गांधी ने अग्निवीर की नौकरी पाए युवक को मंच पर बुलाया
राहुल गांधी ने अग्निवीर की नौकरी पाए युवक को मंच पर बुलाया
user

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया। आरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अग्निवीर योजना के तहत नौकरी पाए एक युवक को मंच पर बुला लिया और उनसे बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को फाड़कर कूड़े में डाल दिया जाएगा। 

राहुल गांधी पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के पटना साहिब में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद आरा पहुंचे। यहां भाकपा-माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए वह अग्निवीर योजना की चर्चा कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर मंच के नीचे खड़े एक युवक पर पड़ गई। उन्होंने आगे उनसे पूछा कि क्या आप अग्निवीर हो? जवाब में ‘हां’ सुनते ही उन्होंने उसे मंच पर बुला लिया।

राहुल गांधी ने कहा कि यह विकास कुमार हैं। इन्होंने अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाई। उन्होंने विकास से पूछा कि कैसा लग रहा है अग्निवीर योजना के जरिए नौकरी पाकर? विकास ने कहा, “मुझे यह योजना अच्छी नहीं लग रही है।”

इसके बाद राहुल गांधी ने दावा किया, “हमारी सरकार दो तरह के शहीद का दर्जा पसंद नहीं करेगी। हमारी सरकार आते ही इस योजना को फाड़कर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे। यह सेना का अपमान है। देश में अभी 30 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं और गठबंधन की सरकार बनने के बाद सारे पद भरे जाएंगे।”

राहुल गांधी ने आरा में जातीय गणना और आर्थिक सर्वेक्षण के भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “हमने जातीय गणना कराने की मांग की तो पीएम मोदी चुप हो गए। कहने लगे कि देश में कोई जाति ही नहीं है। केवल अमीर और गरीब दो ही जातियां हैं। जबकि पहले खुद को ओबीसी बताते रहे। अगर देश में कोई जाति नहीं है तो आप अपनी जाति ओबीसी क्यों बताते हैं।”

आरा में एक जून को मतदान होना है। यहां भाकपा-माले के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद का मुकाबला बीजेपी के आर.के. सिंह से है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article