30.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

धूप से बचने के लिए आप भी बांधते है मुंह पर कपड़ा? 99% लोग नहीं जानते इसका नुकसान, जानें यहां

Must read


पूरे देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. कुछ राज्यों में तापमान 47-48 डिग्री तक पहुंच रहा है. इंसान से लेकर जानवर तक हर कोई इस गर्मी में झुलस रहा है. लोग इससे बचने के उपाय खोज रहे हैं. ज्यादातर लोग धूप में निकलते समय मुंह पर कपड़ा बांध लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंह पर कपड़ा बांधना सही है या गलत? आज हम आपको बताएंगे कि मुंह पर कपड़ा बांधने से क्या-क्या परेशानियां हो सकती हैं…

मुंह पर कपड़ा बांधने से हो सकती है ये दिक्कत
डर्मेटोलॉजिस्ट मेघना मोदी के मुताबिक, गर्मी के दिनों में लड़कियों से लेकर लड़कों तक सभी मुंह पर कपड़ा या दुपट्टा बांधते हैं, ताकि टैनिंग की समस्या न हो. लेकिन सवाल ये है कि मुंह पर कपड़ा बांधना कितना सही है या इससे क्या परेशानी हो सकती है? विशेषज्ञों के मुताबिक, गर्मी के दिनों में ज्यादातर मरीज स्किन एलर्जी की शिकायत लेकर अस्पताल में पहुंचते हैं. खासकर मुंह और हाथ की एलर्जी के केस ज्यादा सामने आते हैं.

रंगीन कपड़े खतरनाक?
सूती के अलावा कुछ अन्य फैब्रिक गर्मी बढ़ाते हैं. धूप से बचने के लिए लड़कियां अपने चेहरे पर स्कार्फ बांधती हैं. हालांकि, वे रोजाना इस्तेमाल होने वाले ये कपड़े अक्सर अपने बैग या कार में रखते हैं. आपको बता दें कि इन दुपट्टों का साफ होना बहुत जरूरी है. नहीं तो आप एलर्जी, बालों में फंगस या त्वचा संबंधी किसी अन्य समस्या से पीड़ित हो सकते हैं. वहीं, लड़कियां अपने चेहरे को बांधने के लिए पुराने दुपट्टे का इस्तेमाल करती हैं, जो अक्सर रंगीन होते हैं, लेकिन इसका रंग त्वचा के लिए हानिकारक होता है. यह रंग कई बीमारियों को पैदा करने में सक्षम होता है. वहीं, पसीने के कारण इन कपड़ों में फंगस भी आसानी से पनप सकता है. इससे बाल झड़ने जैसी समस्या भी हो सकती है.

कौन सा कपड़ा सही है?
गर्मियों में बाहर निकलते समय मुंह और सिर को ढंकना जरूरी है. लेकिन हर कपड़ा उपयोग के लिए उपयुक्त नहीं होता है. विशेषज्ञों के मुताबिक धूप से बचने के लिए हमेशा सफेद रंग के सूती कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए. सूती कपड़े का इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी कोई समस्या नहीं होती है और यह पसीना सोख लेता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सबसे ज्यादा खतरनाक रंगीन स्कार्फ होते हैं, इसलिए इनके इस्तेमाल से बचना चाहिए.

साफ कपड़े
गर्मी के दिनों में आप अपना चेहरा पोंछने या ढकने के लिए जो भी तौलिया या कपड़ा इस्तेमाल करते हैं, उसे घर वापस आते ही धो लेना चाहिए. इससे एलर्जी और संक्रमण की संभावना खत्म हो जाती है. किसी भी कपड़े का लगातार इस्तेमाल एलर्जी का कारण बन सकता है.

Tags: Beauty Tips, Health, Lifestyle



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article