12 C
Munich
Tuesday, June 17, 2025

IRS अफसर के फ्लैट में मिला BHEL के डिप्टी HR का शव, डेटिंग ऐप से हुई थी मुलाकात

Must read


नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा में IRS अफसर के फ्लैट में शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव की पहचान BHEL ग्रुप की डिप्टी एचआर के तौर पर हुई है. दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. शनिवार को महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था. मृतक शिल्पा गौतम (37) के पिता ने आईआरएस अधिकारी पर हत्या के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया.

नोएडा सेक्टर-100 के लोटस् ब्लूवर्ल्ड सोसाइटी में आईआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) अधिकारी का फ्लैट है. यहां शनिवार को उनकी गर्लफ्रेंड का शव मिला. मृतक युवती बीएचईएल की डिप्टी मैनजर एचआर का थी. मृतक शिल्पा गौतम के पिता ने सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार किया फिर न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पहले बयान में कहा था महिला मित्र ने लगा ली फांसी
घटना के समय आईआरएस ऑफिसर भी फ्लैट में मौजूद था. मृतक युवती और आईआरएस दोनों पिछले 3 साल से रिलेशनशिप में थे. शुरुआती जांच में आरोपी आईआरएस ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि उनकी महिला मित्र ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर आत्महत्या की है. सोसाइटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तब उनको जानकारी हुई. पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है.

मृतक युवती के पिता का आरोप है कि अधिकारी और उनकी बेटी की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी. जल्द ही यह प्यार में बदल गई और आईआरएस ने उनकी बेटी से शादी का वादा किया. जब उस पर शादी का दबाव बनाया गया तो उसने युवती की हत्या कर डाली. आरोप है कि सौरभ लड़की से अक्सर मारपीट करता था. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि शिल्पा की एक दोस्त ने खबर दी थी कि शिल्पा सौरभ के फ्लैट में मरी पड़ी हुई है. पुलिस का कहना है कि इस आरोप के आधार पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 11:30 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article