Wednesday, October 4, 2023
HomeIndia Newsकोरोना संकट: उत्तराखंड में 53 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 298...

कोरोना संकट: उत्तराखंड में 53 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 298 हुई

देहरादून न्यूज़ : उत्तराखंड में रविवार यानि आज कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 298 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, सूबे में अब तक 56 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब राज्य में 238 एक्टिव केस हैं। बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला केस 15 मार्च को सामने आया था। उल्लेखनीय है कि देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नए मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। अब तक संक्रमण से देश में कुल 3,867 मरीजों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 829 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है। मध्य प्रदेश में यह संख्या 281 है, पश्चिम बंगाल में 269 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है। राजस्थान में संक्रमण के कारण 160 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 155 की, तमिलनाडु में 103 की और आंध्र प्रदेश में 56 लोगों की मौत हुई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments