नई दिल्ली न्यूज़ : भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की विकरालता लगातार बढ़ रही है। देश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 17 हजार के करीब पहुंच चुका है वहीं इस महामारी से 6000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,16,919 तक पहुंच गई है वहीं अब तक इस वायरस से 6,075 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9,304 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2 लाख 17 हजार के करीब हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 260 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 6,075 हो चुका है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,17,000 के करीब, अब तक 6 हजार से अधिक लोगों की मौत
