6.1 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

एनआईए की टीम ने मीर के बेटे मोहम्मद अशरफ को आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार

Must read

श्रीनगर

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग मामले में कश्मीर के बारामुला जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की जिसमें एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाट्टन में निल्लाह पलपोरा को पूरी तरह से सील कर दिया गया और क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही सुरक्षा बलों की तैनात की गयी थी। उन्होंने कहा, ‘इसके बाद एनआईए की एक टीम ने सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस) के एक पूर्व कर्मचारी गुलाम मोहम्मद मीर के घर पर छापा मारा।’ उन्होंने कहा कि छापेमारी के बाद एनआईए की टीम ने मीर के बेटे मोहम्मद अशरफ को आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया।

जांच एजेंसी मुगलपोरा सालूसा सहित बारामुला के अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है। एनआईए और प्रवर्तन विभाग (ईडी) ने अब तक घाटी में दो दर्जन से अधिक अलगाववादी नेताओं और व्यापारियों को आतंकी फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसियों ने घाटी के कई मीडियाकर्मियों से भी पूछताछ की है। NIA की टीम ने करीब तीन घंटे तक गुलाम मोहम्मद मीर के घर की तलाशी ली। इस दौरान उसके घरवालों से भी पूछताछ की गई।  NIA  की टीम ने कई बैंकों की 15 चेकबुक, 10 मोबाइल फोन व एक लैपटाॅप  के साथ पेन ड्राइव भी जब्त किए। इससे पहले टेरर फंडिंग के मामले में 28 जुलाई 2019 को भी NIA ने उत्तरी कश्मीर में चार व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी ली थी। इन व्यापारियों पर यह कार्रवाई हुई थी उनमें गौहर अहमद बट, सनाउल्लाह बट, तनवीर अहमद और आसिफ लोन शामिल थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article