3.9 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन बढ़त पर खुला बाजार, 33000 के करीब सेंसेक्स

Must read

मुंबई समाचार : देश में आज से अनलॉक 1.0 का आगाज हो गया है और इसके पहले ही दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 1.61 फीसदी की बढ़त के साथ 521.20 अंक ऊपर 32945.30 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 143.90 अंक ऊपर 9724.20 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी, टीसीएस, रिलायंस, आईओसी, एचसीएल टेक, इंफोसिस, ब्रिटानिया और टेक महंद्रा के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंफ्राटेल, एनटीपीसी, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, जी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, ग्रासिम और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें ऑटो, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, फार्मा, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, मेटल और पीएसयू बैंक शामिल है। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को लाल निशान पर खुलने के बाद शेयर बाजार में रौनक लौटी और यह बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 223.51 अंक ऊपर 32424.10 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.95 फीसदी बढ़कर 90.20 अंक ऊपर 9580.30 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स की शुरुआत 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 334.31 अंक नीचे 31866.28 के स्तर पर हुई थी। वहीं निफ्टी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 95.75 अंक नीचे 9394.35 के स्तर पर खुला था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article