12 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

लोकसभा चुनाव : पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 34.87 % मतदान

Must read

कोलकाता

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल की पांच संसदीय सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। सुबह सात बजे से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही है। इस चरण में उत्तर बंगाल के तीन जिलों में पांच लोकसभा सीटों मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, बालुरघाट, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद के लिए मतदान हो रहा है। बंगाल में 11 बजे तक 34.87 फीसद मतदान हुआ है। पश्चिम बंगाल की पांच संसदीय सीटों पर चल रहे मतदान के बीच हिंसा की लगातार खबरें आ रही हैं। मंगलवार की सुबह सात बजे के करीब मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा स्थित कुमारीपुर गांव में कांग्रेस नेताओं और एजेंट को लक्ष्य कर गोली चलाई गई है। गोली चलाने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। इस घटना से लोगों में दहशत है। असुरक्षा की भावना से मतदान करने से लोग बच रहे हैं। मतदान केंद्र-105 कुमारीपुर हाई स्कूल में मंगलवार की सुबह मतदान शुरू होने से पहले कांग्रेस के एजेंट बैठने के लिए अपने अन्य नेताओं के साथ जा रहे थे, तभी तृणमूल के कुछ लोगों ने गोली चला दी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

जिस मतदान केंद्र पर गोली चली है वहां केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं है। राज्य पुलिस के सशस्त्र बल तैनात हैं। गोली चलने के बाद से लोग डरे-सहमे हुए हैं। वे चाहते हुए भी मतदान के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को इस घटना से अवगत करा दिया है, लेकिन तीन घंटे बाद भी केंद्रीय बल के जवान नहीं पहुंचे हैं और न ही रैपिड एक्शन फोर्स यहां आई है। सहमें हुए लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। डोमकल के मोमिनपुर अंतर्गत सिंहपुर में 273 नंबर बूथ में मतदान करने जा रही भाजपा समर्थक सास और बहू को पीटकर जख्मी किया। घायलों को डोमकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हमला करने का आरोप लगाया है। उधर, डोमकल के मानिक नगर में सुबह हुई बम बाजी की घटना में पुलिस ने 152 नंबर बूथ में कांग्रेश पोलिंग एजेंट रियाजुद्दीन शेख को उठा लिया। इसके अलावा जंगीपुर के सूती अंतर्गत हरिपुर गांव में पोलिंग बूथ के बाहर पेड़ के नीचे बैठे मतदाताओं को पुलिस ने पीट दिया जिसमें बच्चा समेत 3 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने शांतिपूर्ण मतदान के दौरान पुलिस द्वारा माहौल खराब करने का आरोप लगाया है।

मुर्शिदाबाद के भगवानगोला के दो नंबर ब्लॉक अंतर्गत188 बूथ में तृणमूल पंचायत प्रधान के पति पर मतदाताओं को प्रभावित करने, बूथ में घुसकर मतदान कराने तथा विरोध करने पर सीपीएम एजेंट को धमकाने का आरोप लगा है। पोलिंग अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने की घटना को स्वीकारा है। शिकायत पर सेंट्रल फोर्स ने बाहरी लोगों को बूथ से बाहर निकाला। उधर मुर्शिदाबाद के हरिहरपारा स्थित कुमरी पुर में 105 नंबर पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं को डराने के लिए हवा में फायरिंग की गई। कांग्रेस ने तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है।

जंगीपुर के सूती में तृणमूल समर्थकों ने मतदाताओं को बूथ में जाने से रोका। सेंट्रल फोर्स में मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाया। तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों को खारिज कर दिया। उधर मुर्शिदाबाद के कई बूथों पर सीपीएम के पोलिंग एजेंटों को बैठने से रोका गया। सीपीएम प्रत्याशी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। जंगीपुर लोकसभा अंतर्गत रघुनाथगंज के मालडोवा स्कूल में बने 224 नंबर बूथ में सीपीएम एजेंट ने वोट डालने पहुंची वृद्धा को अपनी दादी बता कर उसका वोट स्वयं डाल दिया। हालांकि सीपीएम ने आरोपों निराधार बताया।

कहां हुआ कितना मतदान :-

मालदा उत्तर -32.37 फीसद

मालदा दक्षिण- 34.14 फीसद

बालुरघाट-  37.38  फीसद

जंगीपुर – 36.74  फीसद

मुर्शिदाबाद- 33.74  फीसद

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article