10.6 C
Munich
Friday, May 17, 2024

ये है देश का नंबर-1 NIT, जानें जेईई मेन कटऑफ, 50 हजार है फीस

Must read


JEE Main Cut-Off For NIT :  जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. एनटीए ने जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी करने के साथ कटऑफनई दिल्ली. जेईई मेन 2024 के सेशन-2 का रिजल्ट जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है. एनटीए ने जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट जारी करने के साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी की है. आईआईटी में एडमिशन के लिए तो जेईई एडवांस्ड परीक्षा में भी अच्छी रैंक लानी होगी. लेकिन देश के NIT यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला जेईई मेन 2024 की रैंक के आधार पर होगा.

एनआईटी कॉलेजों में दाखिले के लिए ज्वाइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा जेईई मेन कटऑफ जारी की जाएगी. छात्र जेईई मेन 2024 एनआईटी कटऑफ जोसा की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in से देख सकते हैं.

देश का टॉप एनआईटी है त्रिची 

एनआईटी तिरुचिरापल्ली देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. इसकी एनआईआरएफ रैंक नौ है. आइए देखते हैं जेईई मेन 2023 में एनआईटी तिरुचिरापल्ली का छठें और आखिरी राउंड की काउंसलिंग में कंप्यूटर इंजीनियरिंग का कटऑफ कितना था.

एनआईटी तिरुचिरापल्ली (NIT Trichy) की कंप्यूटर इंजीनियरिंग की कटऑफ 

कोर्स नाम  कैटेगरी  पुरुष महिला
HS OS HS OS
कंप्यूटर साइंस ओपन 5164 1509 6687 2086
EWS 3280 241 6767 309

OBC-NCL

1778 429 1873 1035

SC

1450 268 322 497

ST

1472 51 1169 249

एनआईटी त्रिची में बीटेक की फीस 

एनआईटी त्रिची में पहले साल की फीस 20750 हजार है. दूसरे साल की 22850, तीसरे की 25150 और चौथे साल में 27750 है. फर्स्ट ईयर में 29200 रुपये अन्य शुल्क भी देना होगा. इस तरह पहले साल कुल 49,950 फीस जमा करनी होगी.

Tags: Admission, Education news, JEE Advance, Jee main result



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article