1.7 C
Munich
Friday, April 26, 2024

IPL : रोहित ने विकेट पर मारा बैट, कटी 15 फीसदी मैच फीस

Must read

कोलकाता

आईपीएल के मौजूदा संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान अचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। रोहित रविवार को हुए इस मैच में पगबाधा आउट हुए थे। उनकी टीम 233 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।

ईडन गार्डंस स्टेडियम में रोहित ने पगबाधा आउट करार दिए जाने के बाद अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने बल्ले से स्टंप्स को तोड़ दिया। यह घटना दूसरी पारी के चौथे ओवर की है। रोहित ने अपने खिलाफ गए फैसले पर रीव्यू भी लिया लेकिन इसके बावजूद उन्हें आउट करार दिया गया।

रोहित ने इस संबंध में अंपायर से बात भी की और फिर गुस्से में स्टम्प्स तोड़ दिए। मैच रेफरी के साथ मुलाकात और इस मामले की सुनवाई के दौरान रोहित ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए जुर्माना भी स्वीकार किया। मुम्बई इंडियंस यह मैच 34 रनों से हार गई। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों पर 91 रन बनाए। मुम्बई इंडियंस 12 मैचों से 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article