11.1 C
Munich
Wednesday, May 1, 2024

लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में साइबर अपराधों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी: अनिल देशमुख

Must read

मुंबई न्यूज़ : महाराष्ट्र में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में तालाबंदी शुरू होने के बाद से साइबर अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। टिक-टॉक के माध्यम से, बलात्कार और एसिड हमले को प्रोत्साहित करने वाले वीडियो हाल ही में वायरल हुए। राज्य साइबर अपराध विभाग इस तरह की सामग्री पोस्ट करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। कोरोना वायरस से देश का हाल बेहाल है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा रहा है और रोज यह सबसे अधिक मामलों का रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज भी कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा उछाल सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6,654 नए मामले सामने आए हैं और करीब 137 लोगों की मौतें हुई हैं। शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 1,25,101 हो गए हैं और कोरोना वायरस से अब तक 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 1,25,101 केसों में 69597 एक्टिव केस हैं, वहीं 45,299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1517 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) से महाराष्ट्र में सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 44,582 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 12,583 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1517 लोगों की जान जा चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article