11.1 C
Munich
Tuesday, April 30, 2024

ICC ने जारी की Test टीम रैंकिंग, भारत नंबर एक, न्यूजीलैंड का दूसरा स्थान

Must read

दुबई

न्यूजीलैंड विश्व की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीतने के बाद आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान के सुधार के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड की टीम दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से तीन मैचों की सीरीज 0-3 से गंवाने के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई थी लेकिन उसने भारत को हराकर अब दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दरअसल, इस हार के बावजूद भारत का नंबर एक स्थान बना हुआ है। भारत के 116 अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड के 110 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ तीसरे, इंग्लैंड 105 अंकों के साथ चौथे और दक्षिण अफ्रीका 98 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। न्यूजीलैंड को दो टेस्ट जीतने से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में 120 अंक हासिल हुए। न्यूजीलैंड इन 120 अंकों के सहारे आईसीसी चैंपियनशिप तालिका में 180 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत 360 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 146 अंकों के साथ चौथे और पाकिस्तान 140 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article