9.5 C
Munich
Sunday, April 28, 2024

मदर डेयरी के पास कार में शॉर्टसर्किट से आग

Must read

गांधीनगर

अहमदाबाद-गांधीनगर हाईवे पर मदर डेयरी के पास कार में आग लगने से चालक अंदर ही झुलस गया। गांधीनगर के उवारसद निवासी तथा सोला में रहने वाले 50 वर्षीय योगेश भाई केशवलाल प्रजापति सूर्य रत्न सोसाइटी, सोला में रहते थे। वे शाम को 4 बजे अपनी जी जे 01 एच वाई 2896 नंबर की कार में सवार होकर जा रहे थे तभी भाट मदर डेयरी के पास अचानक कार में आग लग गई। आग से कार लॉक हो जाने के बाद योगेश भाई बाहर नहीं निकल सकें और वे अंदर ही झुलस गए।

घटना के बाद दमकल कर्मियों ने स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जबकि तब तक अंदर बैठे योगेश भाई पूरी तरह झुलस गए थे। घटना के बाद अडालज पुलिस ने अकस्मात मौत का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ कि कार में हिटिंग के चलते शार्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। मृतक योगेश भाई प्रजापति दहेगाम-नरोडा रोड पर पेट्रोल पंप चलाते थे। इसलिए गांधीनगर से अहमदाबाद जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। कार में सेंट्रल लॉक और पावर विंडो सिस्टम इलेक्ट्रिक डिवाइस पर काम करते है। आग के कारण वायरिंग जल जाने के बाद सिस्टम ठप्प हो जाता है। वहीं दूसरी ओर कार में धूएं के कारण व्यक्ति बेहोश हो जाता है। इसलिए वह बाहर निकलने का भी प्रयास नहीं कर सकता। जिससे कई आग लगने की घटनाओं में कार में सवार लोगों की अंदर ही मौत हो जाती है।- महेश मोड, फायर ऑफिसर, सड़क जीवित व्यक्ति आग की चपेट में आकर झुलसता देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जबकि एक एसटी के कर्मचारी और पुलिस के जवान ने बस में लगाए गए फायर के उपकरण की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जबकि उससे पहले ही भयानक आग में कार में सवार योगेश भाई की मौत हो गई थी। घटना के बाद कुछ देर बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने बाद में आग पर काबू पाया।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article