15.2 C
Munich
Monday, April 29, 2024

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना का कहर; 24 घंटे में मिले 5 नए पॉजिटिव मरीज़, एक्टिव केस बढ़कर हुए 41

Must read

रायपुर न्यूज़ : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। रायपुर एम्स की जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम कोरोना के 5 नए मामले सामने आए है। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 100 हो गए हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव केस 41 हैं। कोरोना का नया मामला छत्तीसगढ़ के हॉट स्पॉट रहे कोरबा जिले से भी आया है। रायपुर एम्स ने ट्वीट कर 5 नए कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि कर दी है।

एम्स के ट्वीट के मुताबिक छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से 4 और कोरबा जिले से 1 मरीज मिला है। सोमवार रात तक छत्तीसगढ़ में कोरोना जांच की संख्या 36 हजार के पार हो गई है। अब तक 36,606 संदिग्धों टेस्टिंग की गई है। इनमें से 34,656 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। नए मामलों को मिला कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 100 हो गई है। फिलहाल 1,857 संदिग्धों की जांच जारी है। अब तक बालोद 11, जांजगीर 11, बलौदाबाजार 06, कवर्धा 02, रायगढ़ 02, गरियाबंद 01, कोरिया 01, सरगुजा 01, सूरजपुर में 01 एक्टिव केस मिला है। 100 में मरीजों में से 59 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article