17.3 C
Munich
Sunday, May 5, 2024

कांग्रेस नेता चाको ने यासीन मलिक के बहाने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

Must read

नई दिल्ली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. सी. चाको ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक के बहाने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए। चाको ने कहा कि जिस व्यक्ति में आत्मसम्मान होगा वह मलिक की तरह ही व्यवहार करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यासीन मलिक बहुत साहसी हैं और नई दिल्ली उन्हें इस तरह से डरा नहीं सकती। 

चाको ने मलिक के सरेंडर नहीं करने का समर्थन करते हुए कहा, एक दोषी करार दिए, एक आरोपी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव लड़ सकती हैं तो अलगाववाद के नाम पर दिल्ली यासीन मलिक को बंदूक की नोक पर सरेंडर करने के लिए कैसे कह सकती है, जिस किसी के पास भी आत्मसम्मान है वह ऐसी ही प्रतिक्रिया देगा जैसी श्रीमान मलिक ने दी।

चाको ने मलिक के विचारों से असहमति जताते हुए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा, हम भी यासीन मलिक के विचारों और गतिविधियों का समर्थन नहीं करते हैं। मलिक ने जिस साहस का परिचय दिया है उसकी सबको सराहना करनी चाहिए। नई दिल्ली (केंद्र सरकार) किसी को डरा नहीं सकता। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद मुहैया कराने के आरोपी यासीन मलिक को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट से एक और झटका मिला है। हाई कोर्ट ने यासीन के खिलाफ चल रहे 30 साल पुराने मर्डर-किडनैपिंग केस की सुनवाई श्रीनगर में करने की अर्जी को खारिज कर दिया है। मामले की सुनवाई अब दिल्ली में ही होगी।

आतंकी संगठनों को वित्तीय मदद मुहैया कराने के आरोप में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद यासीन मलिक को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने एक और झटका दिया है। यासीन ने 30 साल पुराने किडनैपिंग-मर्डर केस की सुनवाई श्रीनगर में ही करने की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब इस केस की सुनवाई दिल्ली की ही सीबीआई कोर्ट में चलेगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article