20.8 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

क्रिकेट बेसबॉल में बदल गया है… वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद गरजे सैम करेन

Must read


हाइलाइट्स

पंजाब के नाम टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज का विश्वकीर्तिमान केकेआर ने पंजाब के सामने 262 रन का लक्ष्य दिया जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक ठोका

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज करने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करेन बहुत खुश हैं. पंजाब के कप्तान ने क्रिकेट की तुलना बेसबॉल से की है. उनका कहना है कि क्रिकेट अब बेसबॉल में बदल गया है. जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 108 रन) के शानदार शतक से पंजाब किंग्स ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. ईडन गार्डन्स पर छक्कों और चौकों की बारिश हो रही थी. पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 24 छक्कों से 262 रन का लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया. बेयरस्टो ने 48 गेंद में नाबाद पारी खेली और उन्हें शशांक सिंह (28 गेंद में नाबाद 68 रन) का पूरा साथ मिला. प्रभसिमरन सिंह ने महज 20 गेंद में 54 रन जड़ दिए.

केकेआर के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के कप्तान सैम करेन (Sam Curran) ने शतकवीर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और शशांक सिंह (Shashank Singh) की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘ बहुत सुखद. बहुत महत्वपूर्ण जीत, क्रिकेट बेसबॉल में बदल गया है, है ना? हम दो अंकों से खुश हैं. बतौर टीम हमारे कुछ हफ्ते मुश्किल रहे. स्कोर को भूल जाइये, हम इस जीत के हकदार थे.’ इससे पहले सुनील नारायण (71) और फिल साल्ट (75) की पहले विकेट के लिए तेज तर्रार साझेदारी की बदौलत केकेआर ने 6 विकेट पर 261 रन बनाकर अपना दूसरा उच्चतम स्कोर बनाया. तब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को अंदाजा भी नहीं होगा कि आगे क्या होने वाला है.

ना कोहली ना पंड्या.. शिवम दुबे और रिंकू सिंह भी बाहर, मांजरेकर की टी20 विश्व कप टीम में स्टार खिलाड़ियों की अनदेखी

‘शशांक टूर्नामेंट की खोज हैं’
सैम करेन ने आगे कहा, ‘ जॉनी बेयरस्टो की शतकीय पारी से बहुत खुश हूं. उन्होंने क्या शानदार पारी खेली. शशांक सिंह हमारे लिए इस टूर्नामेंट की खोज हैं. आशुतोष शर्मा भी बढ़िया खेल रहे हैं. मुझे सभी पर गर्व है.’ लक्ष्य का पीछा करने के दोनों रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ 10 दिनों के अंतराल में और ईडन गार्डन्स में ही बने. 16 अप्रैल को केकेआर 6 विकेट पर 223 रन के स्कोर का बचाव करने में असफल रहा था जिसमें इंग्लैंड के एक अन्य खिलाड़ी जोस बटलर ने 55 गेंदों में शतक बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. तब तक यह लक्ष्य का पीछा करने का आईपीएल का संयुक्त रिकॉर्ड था और दोनों ही राजस्थान रॉयल्स द्वारा किया गया. उसने पहले 2000 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ और फिर 2024 में केकेआर के खिलाफ ऐसा किया.

केकेआर के 24 करोड़ी बॉलर रहे असफल
इन दो हार ने इस सत्र में केकेआर की गेंदबाजी की दुर्दशा को भी उजागर किया है क्योंकि 24.75 करोड़ रुपये में खरीदे गए मिचेल स्टार्क उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रहे हैं. वहीं पंजाब किंग्स के लिए यह जीत प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए थोड़ी देर से मिली. यह नौ मैच में उसकी तीसरी जीत है जिससे टीम 10 टीम की तालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई. केकेआर के लिए यह 8 मैच में तीसरी हार थी, उसके 10 अंक हैं जिससे वह राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे नंबर पर है.

Tags: IPL 2024, Jonny Bairstow, KKR, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings, Sam Curran



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article