3.6 C
Munich
Friday, April 26, 2024

छत्तीसगढ़: 29 अप्रैल को ‘मितान दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा अजीत जोगी का जन्मदिन

Must read

रायपुर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी का आगामी 29 अप्रैल को जन्मदिन है। इस दिन को जनता कांग्रेस (जे) ने बड़ी ही सादगी से ‘मितान दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

आगामी 29 अप्रैल यानी अजीत जोगी के जन्मदिन को जोगी कांग्रेस ‘मितान दिवस’ के रूप में मनाएगी। बता दें कि गरीब, पिछड़ों और छत्तीसगढ़ियों के हितैषी जननेता अजीत का जन्मदिन हर्ष साल 29 अप्रैल को मितान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। हालांकि इस बार अजीत जोगी ने आतंकवादी और नक्सल हिंसा को दृष्टिगत करते हुए किसी भी प्रकार का उत्सव नहीं मनाने का निर्णय लिया है।

इस मौके पर अजीत जोगी अपने पूरे परिवार के साथ छत्तीसगढ़ से बाहर रहेंगे। हालांकि पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा इस दिन मंदिर, मस्जिद, चर्च आदि में पूजा अर्चना किए जाएंगे। इसके अलावा वृद्धाश्रम, विकलांगों आदि की सेवा सहायता फल वितरण और भोजन कराए जाएंगे। वहीं दवा वितरण और रक्तदान भी किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article