20.5 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

फ्लॉप बैटर का कोहराम, सेंचुरी से बदल दिया IPL का इतिहास, पंजाब की रिकॉर्ड जीत

Must read


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को पंजाब किंग्स के बैटर ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ इतिहास रच दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 261 रन का स्कोर खड़ा किया था. पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और शशांक सिंह की तूफानी पारी के दम पर इसे हासिल करते हुए टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट हासिल कर दिया. पंजाब ने फ्लॉप होने के बाद जॉनी बेयरस्टो को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया था. उन्होंने धमाकेदार शतक से वापसी की और टीम के जीत के हीरो बने.

शशांक सिंह ने फिर मचाया कोहराम
पंजाब किंग्स के रिकॉर्ड रन चेज में शशांक सिंह की तूफानी फिफ्टी सबसे अहम रही. महज 28 बॉल पर उन्होंने 8 छक्के और 2 चौके लगाते हुए 68 रन की नाबाद पारी खेल डाली. शशांक ने इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान टीम को टू्र्नामेंट के ही नहीं बल्कि टी20 इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य तक पहुंचाते हुए जीत दिलाई.

.

FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 23:19 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article