19.7 C
Munich
Sunday, May 19, 2024

बहुत काम का है संतरे का छिलका, आज ही धूप में सुखाकर रख लें, फिर देखिए कैसे घर को चकाचक बना देगा ये पाउडर

Must read


Tips to use orange peel powder : ये छिलकों का पाउडर आपके काम को आसान करने में काफी मदद करने वाला है.

Orange Peel Powder: संतरा खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है लेकिन संतरा (Orange) खाने के बाद इसके छिलके को लोग फेंक देते हैं. पर क्या आपको पता है जिस तरह संतरा आपके शरीर को फायदा पहुंचाता है.(Health Benefits) ठीक उसी तरह इसके छिलके आपके घर के काम को आसान करने में मदद कर सकते हैं. नहीं ना? तो आज ही पहले संतरे के छिलकों को (Orange Peel) धूप में सुखाकर स्टोर करके रख लें. ये छिलकों का पाउडर आपके काम को आसान करने में काफी मदद करने वाला है.

इन पेड़ पौधों को घर में लगाने से हो सकती है सांपों की एंट्री, भूलकर भी ना लगाए इन्हें

यह भी पढ़ें

इस तरह बना लें पाउडर

संतरे के छिलके का पाउडर आपके घर की सफाई करने में मदद करेगा. इसके लिए सबसे पहले संतरे के छिलके को सुखाकर मिक्स में पीसकर इसका पाउडर बना लें. अब आपका पाउडर तैयार है और आप इसे घर की सफाई में इस्तेमाल कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बेसिन को चमका देगा

बाथरूम का वाशबेसिन अक्सर पीला पड़ जाता है.  उसे दूर करने के लिए संतरे के छिलके का पाउडर आपके काम आएगा. इसके लिए पाउडर में फेस वॉश या बर्तन धोने वाले लिक्विड की 3-4 बूंदे डालकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को बेसिन में लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह कुछ पानी की बूंदें डालकर उसे स्क्रब से रगड़ें. इसके बाद आपका बेसिन एक दम चमक जाएगा. आपको एक भी दाग नहीं दिखेगा. ठीक इसी तरह आप किचन का सिंक भी साफ कर सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बाल्टी-मग करें साफ

बाथरूम के बाल्टी और मग को भी संतरे के छिलके की मदद से साफ किया जा सकता है. इसके लिए थोड़े से पाउडर को 2 गिलास पानी में डालकर उबाल लें. अब इस पानी को बाल्टी और मग में डालकर रख दें. अगर बाल्टी या मग में ऊपर की तरफ निशान हैं तो ब्रश की मदद से पाउडर के पेस्ट को लेकर साफ करें. इससे दाग-धब्बे भी दूर हो जाएंगे.

किचन का स्लैब होगा साफ

संतरे के छिलके के पाउडर से आप दीवार की टाइल्स और स्लैब भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच पाउडर में आधा नींबू और एक चम्मच नमक मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को स्लैब पर लगाएं और स्क्रब की मदद से हल्के हाथ से साफ करें. इससे आपकी स्लैब एकदम साफ हो जाएगी. 

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article