9.4 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

अपने बयान को लेकर फिर विवादों में सीएम केजरीवाल, कांग्रेस ने की शिकायत

Must read

नई दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। कांग्रेस से गठबंधन करने में नाकाम रहे केजरीवाल ने पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि कोई भी हिंदू कांग्रेस को वोट देने नहीं जा रहा है, सिर्फ़ मुसलमानों में थोड़ा-बहुत कन्फ़्यूज़न है। कांग्रेस उनके इस बयान को लेकर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत की है।

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अपनी शिकायत में कहा कि केजरीवाल सांप्रदायिक आधार पर वोट मांग रहे हैं और लोगों को बांट रहे हैं इसलिए योगी और मायावती की तर्ज पर उनके प्रचार करने पर भी रोक लगाई जाए। पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन सौंपा।

दिल्ली कांग्रेस ने केजरीवाल के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए। संदीप दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा, प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से यह मांग की है कि इस प्रकार के सांप्रदायिक, भड़काऊ और गैर जिम्मेदाराना बयानों को देखते हुए चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने पर पांबदी लगानी चाहिए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article