1.9 C
Munich
Friday, April 26, 2024

क्लेयर पोलोसेक पुरूष एकदिवसीय में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं

Must read

दुबई

ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसेक शनिवार को पुरूष एकदिवसीय क्रिकेट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी। वह नामीबिया और ओमान के बीच खेली जा रही आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन दो के फाइनल में अंपायरिंग कर रही हैं। इकत्तीस साल की इस क्लेयर ने 15 महिला एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग की है। उन्होंने नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से अंतरराष्ट्रीय अंपायरिंग करियर का आगाज किया था।

आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। आईसीसी महिला विश्व कप 2017 के चार मैचों में अंपायरिंग करने वाली क्लेयर भारत और इंग्लैंड के बीच 2018 में खेले गए टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अंपायर थी। वह 2017 से आस्ट्रेलिया के लिस्ट ए मैचों में अंपायरिंग कर रही हैं पिछले साल दिसंबर में उन्होंने महिला बिग बैश लीग में भी यह भूमिका निभाई थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article