15 C
Munich
Friday, May 17, 2024

बांग्लादेश सरकार ने कोरोना संकट के बीच मस्जिदों में नमाज अदा करने की दी अनुमति

Must read

ढाका समाचार : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से दुनिया का लगभग हर देश प्रभावित है। इस बीच बांग्लादेश सरकार ने गुरुवार को मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की अनुमति दे दी है। बांग्लादेश में अब तक कोरोना वायरस से 12,425 लोग संक्रमित हैं, वहीं 180 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में गुरुवार से लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील के मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, इसके साथ ही नए दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने का आदेश भी दिया गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हालांकि, सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करने के तहत मस्जिद प्रशासन को अपने परिसर में इफ्तार के लिए लोगों को एकत्र करने की अनुमति नहीं है।

धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि मस्जिदों और नमाजियों को नमाज पढ़ने के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा गया है। बांग्लादेश ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर 26 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। ऐसे में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करवाने के तहत इमाम समेत केवल पांच लोगों को मस्जिद में नमाज अदा करने की छूट दी गई थी।

इसी तरह, जुमे की नमाज में अधिकतम दस लोग जबकि तरावीह (रमजान में रात की विशेष नमाज) में अधिकतम 12 लोग ही शामिल हो सकते थे। मंत्रालय की ओर से जारी नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, मस्जिदों में सामान्य कालीन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी और सभी लोगों को घर से ही अपने लिए अलग से दरी लानी होगी।

इसी तरह, पांचों वक्त की नमाज से पहले परिसर को संक्रमणमुक्त करना होगा। मंत्रालय ने मस्जिदों और नमाज अदा करने आने वाले लोगों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं और चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article