9.7 C
Munich
Monday, May 6, 2024

पाकिस्तान में कोरोना महामारी से 564 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 24,000 के पार

Must read

इस्लामाबाद न्यूज़ : पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से 38 और लोगों की मौत हो गयी है। इसके बाद कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर 564 तक हो गयी है। देश में अब तक कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार से अधिक हो गई है।

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण और मौत के मामलों में हर रोज हो रही वृद्धि के बावजूद प्रधानमंत्री इमरान खान बृहस्पतिवार को लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में सामने आए सर्वाधिक 1,523 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 24,073 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 38 लोगों की कोरोना वायरस से मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 564 हो गई है। प्रधानमंत्री खान लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने पर चर्चा के लिए आज राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article