0.8 C
Munich
Thursday, April 25, 2024

आंध्र प्रदेश: चक्रवाती तूफान फोनी आंध्र प्रदेश से दूर चला गया, राज्य में डी-वॉर्निंग जारी

Must read

अमरावती

चक्रवाती तूफान फोनी शुक्रवार दोपहर तक आंध्र प्रदेश से दूर चला गया है। इसके कारण राज्य में डी-वॉर्निंग जारी कर दी गई है। मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि राज्य के तीन जिले फोनी से प्रभावित थे। श्रीकाकुलम में कई घर तेज हवाओं और बारिश के कारण तबाह हो गए। बड़ी संख्या में लोगों को शेल्टर होम्स में ले जाया गया।

12 घंटे रहेगा असर

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के इच्छापुर में बारिश और हवाओं के कारण काफी घर तबाह हो गए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 12 घंटे तक श्रीकाकुलम में यह असर रहेगा। विशाखापट्नम में नेवी के 13 एयरक्राफ्ट स्टैंडबाइ पर रखे गए। ये एयरक्राफ्ट नुकसान का आकलन करेंगे और राहत सामान बांटेंगे। नैशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने श्रीकाकुलम के कोट्टुरू मंडल में राहतकार्य चलाया। यहां तेज हवाएं और बारिश से काफी नुकसान हुआ।

श्रीकाकुलम में तेज हवाओं के कारण पेड़ और खंभे उखड़ गए। चक्रवात चेतावनी केंद्र, विशाखापट्नम ने जानकारी दी थी कि कलिंगपट्नम, भीमुनिपट्नम पोर्ट, गंगावरम और विशाखापट्नम पर बेहद खतरे का निशान और स्थानीय चेतावनी सिग्नल मछिलिपट्नम, कृष्णापट्नम, निजामापट्नम, काकिनाडा और वडरेवू पोर्ट पर लगाकर रखा था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article