10.6 C
Munich
Friday, May 17, 2024

रूम से ज्यादा इस लाइब्रेरी में समय बिताना पसंद करते हैं छात्र, ₹500 में मिलती हैं ये सुविधाएं

Must read


प्रयागराज: प्रयागराज में लाखों की संख्या में छात्र रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. वह अपने इस सरकारी सेवा का सपना पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. उनकी मेहनत में ही चार चांद लगाने के लिए प्रयागराज में सैकड़ों की संख्या में लाइब्रेरी चल रही हैं. इससे मिल रही सुविधाओं ने इन तैयारी करने वाले छात्रों की पढ़ाई के घंटों में इजाफा कर प्रतियोगिता की दौड़ में शामिल कर दिया. उनका मानना है कि लाइब्रेरी में एकांतता का बोध होता है और पढ़ने के समय में बढ़ोतरी होती है.

सिविल सर्विसेज में जाने की चाह रखने वाली अमृता सिंह बताती हैं कि रूम पर रहकर पढ़ाई करते समय कई प्रकार के डिस्टरबेंस होता है. डिजिटल लाइब्रेरी में आने से फ्री वाई-फाई, शुद्ध पानी, AC युक्त हॉल, बैठने की अच्छी व्यवस्था में रहकर पढ़ाई करने का एक अच्छा माहौल होता है. इसी वजह से यहां पर रोज 8 से 10 घंटे की पढ़ाई हो जाती है. पहले रूम पर 6 घंटे में ही थकान आने लगती थी.

लाइब्रेरी में पढाई करने के फायदे
नीट की तैयारी कर रहे शुभम यादव बताते हैं कि लाइब्रेरी में फ्री इंटरनेट की वजह से ही ऑनलाइन क्लास लेकर पढ़ाई हो जाती है. वहीं, रूम पर एक वीडियो देखते-देखते इंटरनेट खत्म हो जाता था. यहां आने से पढ़ाई के घंटे में इजाफा हुआ है. एक दिन में तीन वीडियो तक की क्लास कर ली जाती है और रिवीजन भी हो जाता है.

यह मिलती है सुविधा
लाइब्रेरी संचालक दीपक मिश्रा बताते हैं कि लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्रों को सभी प्रकार की किताबें, ऑनलाइन सेवाएं, शुद्ध पानी और गर्मी में शानदार पढ़ाई का बेहतरीन माहौल रहता है. अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र कमरे में अकेले रहते हैं. हमारी लाइब्रेरी में आकर इनको इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अन्य छात्रों से मुलाकात होती है, जिसका उन्हें लाभ मिलता है. यहां 500 रुपये में 6 घंटे की पढ़ाई 1 महीने तक कर सकते हैं. बहुत बच्चे 12-12 घंटे की शिफ्ट  लिए हैं.

Tags: Local18, Prayagraj News



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article