8.2 C
Munich
Sunday, April 28, 2024

देश में कोरोना महामारी से संक्रमित टॉप-10 शहरों में अहमदाबाद-सूरत शामिल

Must read

अहमदाबाद : देश के सबसे कोरोना संक्रमित टॉप-10 शहरों में गुजरात के 2 शहर शामिल हैं। ये हैं अहमदाबाद और सूरत। इनमें से अकेले अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पहुंचने वाला है। जबकि, सूरत में भी 1,227 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 24,128 पॉटिटिव केसेस के साथ मुंबई देश में पहले नंबर पर चल रहा है। जबकि, 12 हजार से ज्यादा मामलों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है। अहमदाबाद का स्थान तीसरा है। कोरोना से हुई मौंतों के लिहाज से तो अहमदाबाद की हालत काफी ज्यादा खराब है। अकेले अहमदाबाद में 600 से ज्यादा लोगों की जान चली गई।


स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात का सूरत शहर भी देश के 10 सबसे संक्रमित शहरों में शामिल हैं। मगर, यहां मरीजों की रिकवरी रेट अन्य शहरों की तुलना में काफी अच्छी है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सूरत में मौजूदा वसूली दर 67 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत से दोगुना है। प्रत्येक शहर में कुल दर्ज मामलों में से स्वस्थ हुए मरीजों का प्रतिशत सूरत में 67 प्रतिशत है। जबकि, इससे अलग वडोदरा में 62.66 प्रतिशत और अहमदाबाद में रिकवरी दर केवल 35.24 प्रतिशत है। गांधीनगर में भी 45.45 प्रतिशत ही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article