14.4 C
Munich
Monday, April 29, 2024

केरल: बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी के शक में NIA ने एक संदिघ्त शख्स को किया गिरफ्तार

Must read

कोच्चि

केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि पकड़ा गया शख्स श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सीरियल ब्लास्ट की तरह किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। 

सोमवार को एनआईए ने कासरगोड इलाके से रियाज अबु बकर नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। कोच्चि की एनआईए कोर्ट में आज उसकी पेशी होनी है। जुलाई 2016 में कासरगोड से 15 युवाओं के लापता होने के बाद केस दर्ज किया गया था। तफ्तीश में पता चला था कि लापता युवक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएस के संपर्क में हैं। इससे पहले केरल के कासरगोड और पलक्कड़ में एनआईए ने तीन संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ की थी।

कासरगोड IS मॉड्यूल केस के सिलसिले में संदिग्धों के घरों में छापेमारी के दौरान धार्मिक उपदेशों से जुड़ी डीवीडी और सीडी कैसेट्स के अलावा विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के भाषणों की कैसेटें भी मिली थीं। इसके अलावा मोबाइल फोन, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड्स, पेन ड्राइव्स, अरबी और मलयाली में हाथ से मिले नोट्स भी बरामद हुए थे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article