18.6 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना के 4 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 147 हुई

Must read

पटना न्यूज़

बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना महामारी के मामले बढ़कर 147 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि मुंगेर जिले के जमालपुर के सदर बाजार में आज जो चार कोरोना वायरस के मामले सामने आए, उनमें एक पुरुष (30) और तीन महिलाएं (68, 61 और 60 वर्ष) शामिल हैं । संजय कुमार ने बताया कि ये सभी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। जमालपुर में पिछले एक सप्ताह में एक दर्जन से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश 60 वर्षीय उस सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए थे, जिन्होंने पिछले महीने नालंदा जिले के बिहार शरीफ में तब्लीगी जमात के एक कार्यक्रम में भाग लिया था। पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी की गत 21 मार्च को जान चली गई थी और वैशाली जिला निवासी एक मरीज ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया था। बिहार के कुल 38 जिलों में से 17 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article