10.8 C
Munich
Monday, April 29, 2024

गुजरात: कोरोना महामारी के 191 नए केस, अबतक 2,815 संक्रमित; कुल 127 लोगों की मौत

Must read

अहमदाबाद समाचार

गुजरात में 24 घंटे में 191 कोरोना संक्रमित केस आए, जबकि 15 लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में कोविड 19 संक्रमितों की संख्‍या 2815 हो गई, जबकि अब तक 127 लोग इसकी भेंट चढ़ गए। सबसे अधिक अहमदाबाद में 1,821, सूरत में 462, वडोदरा में 223 तथा राजकोट में 41 केस सामने आए। गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां अभी 1,821मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 2,815 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं, राज्य में कोरोना वायरस से 127 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जबकि इस बीमारी 258 व्यक्तियों को ठीक होने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अहमदाबाद महानगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में कोरोना के 151 मामले दर्ज हुए हैं। पहले तीन दिन में मामले डबल हो रहे थे, अब चार दिन में डबल हो रहे हैं। अगर यही स्थिति रही तो 15 मई तक अहमदाबाद में 50 हजार कोरोना के मामले दर्ज होंगे, जबकि 31 मई तक इसकी संख्या आठ लाख तक पहुंच सकती है। विजय नेहरा ने कहा कि 17 अप्रैल को शहर में कोरोना के 600 मामले सामने आए थे। 20 अप्रैल तक केवल तीन दिनों में यह बढ़कर 1,200 हो गए। यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अगर हम लॉकडाउन का सख्ती से पालन करेंगे तो कोरोना वायरस के मामलों में कमी आएगी। वे लॉकडाउन पूर्ण होने तक राज्य में कोरोना वायरस के डबल मामले लात से आठ दिनों तक ले जाना चाहते हैं, ताकि 15 मई तक शहर में कोरोना के 10,000 ही मामले होंगे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दें। युवा सोशल मीडिया पर इस संबंध में वीडियो बनाकर भी शेयर करें, ताकि लोग जागरूक हों। जो युवा सोशल मीडिया पर इस प्रकार का वीडियो शेयर करेगा तो वे खुद लॉकडाउन पूर्ण होने के बाद मिलकर उसे सम्मानित करेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article