14.2 C
Munich
Friday, April 26, 2024

ईरान में कोरोना के 1,529 नए केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,220 हुई

Must read

तेहरान न्यूज़ : दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैल रहा है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम देशों की सरकारें लगातार कोशिश कर रही है। ईरान में कोरोना के 1,529 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 1,529 नए मामले के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,220 तक पहुंच गई है। साथ ही शनिवार को कोरोना से 48 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 6589 हो गई है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय के सूचना एवं जनसंपर्क केंद्र के प्रभारी किआनुश जहांपुर ने दैनिक अपडेट में इन आंकड़ों की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब तक 85064 मरीज इस बीमारी से निजात पा चुके हैं तथा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रोकप फैला हुआ है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,961,594 तक पहुंच गई है और 275,527 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 1,334,463 लोग इस वायरस से ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article