14.4 C
Munich
Monday, April 29, 2024

बिहार के दो जिलों में मिले कोरोना के 13 नये पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 966

Must read

पटना न्यूज़ : बिहार में दो जिलों में 13 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर को बताया कि ये सभी मरीज खगड़िया और पूर्णिया जिले के हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना अपडेट को लेकर जारी अपने पहले ट्वीट में बताया कि खगड़िया में 4 और मरीज बेलदौर, अलौली, चांदपुरा और झलकौरा में मिले हैं। इनकी आयु क्रमश: 25,25,46 और 25 साल की है। वहीं पूर्णिया में 9 मरीज मिले हैं। इनमें से 8 रुपौली के और एक इस्लामपुर का मरीज है। रुपौली में नौ मरीज 18, 18, 21, 25, 26, 26, 32, 35 और साल का युवा कोरोना प्रभावित है वहीं इस्लामपुर का एक मरीज 26 साल का है। इससे पहले बुधवार तक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 935 तक पहुंच गई थी। नालन्दा के हिलसा में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात एक आईएएस अधिकारी समेत आईजीआईएमएस और एनएमसीएच की दो नर्सों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिहार में किसी आईएएस अधिकारी के कोरोना पॉजिटव होने का यह पहला मामला है। नालंदा के एकंगरसराय में तैनात एक नर्स भी संक्रमित है। वहीं सूबे के 19 जिलों में कोरोना के 74 नए मरीजों की पहचान की गई। इनमें बीएमपी के दो जवान समेत पटना के 9 मरीज भी शामिल हैं। सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 953 हो गई। बुधवार को कोरोना पॉजिटव पाए गए अधिकांश मरीज हाल ही में गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगलुरु, केरल समेत अन्य राज्यों से लौट कर आये थे। वहीं राज्य में मृत कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या अब 7 हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article