3.9 C
Munich
Saturday, April 27, 2024

शकील अहमद की कांग्रेस को चेतावनी- सिंबल न देने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर लड़ेंगे चुनाव

Must read

पटना

बिहार की मधुबनी सीट को लेकर राज्य में हलचल का माहौल है। कांग्रेस नेता शकील अहमद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि वो 16 अप्रैल को नामांकन दायर करेंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नामांकन भरने के बाद 18 अप्रैल तक कांग्रेस पार्टी सिंबल नहीं देती है तो वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने आग्रह किया है कि जिस तरह से चतरा में हमारे उम्मीदवार के खिलाफ राजद ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है, उसी तरह से मधुबनी में मुझे पार्टी का चिन्ह देकर उतरने की अनुमति दी जाए। उल्लेखनीय है कि, मधुबनी सीट महागठबंधन के घटक दलों में से एक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के खाते में गई है। वीआईपी ने बद्री कुमार पूर्वे को मैदान में उतारा है। वहीं बिहार एनडीए में बंटवारे के दौरान यह सीट बीजेपी के हिस्से आई है और पार्टी ने यहां से हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे अशोक यादव को टिकट दिया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article