7.8 C
Munich
Monday, April 29, 2024

पीएम मोदी कालभैरव मंदिर में दर्शन के बाद आज करेंगे नामांकन

Must read

वाराणसी

लोकसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में नामांकन करेंगे। पर्चा दाखिल करने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। सुबह 11:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल पहुंचकर पर्चा भरेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल रहेंगे। पीएम के नामांकन को लेकर वाराणसी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालभैरव दरबार में तीसरी बार हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के मंदिर दौरे के समय केवल पांच पुजारी मंदिर कैम्पस में मौजूद रहेंगे। पुजारी राजेश मिश्रा उर्फ गुड्डु महाराज प्रधानमंत्री को भैरवाष्टक मंत्र से दर्शन-पूजन कराएंगे।

पीएम मोदी के नामांकन के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम ओपीएस बनाली सेल्बम, भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article