12.3 C
Munich
Saturday, May 4, 2024

गुजरात में 9592 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

Must read

अहमदाबाद न्यूज़ : गुजरात में कम नहीं हो रहे कोरोना संक्रमितों केे नये मामले हालात में किसी तरह का सुधार नजर नहीं आ रहा है। 324 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 9592 पर पहुंच गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार 3753 स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 586 की मौत हो चुकी है।वीरवार को अकेले अहमदाबाद में सबसे ज्‍यादा 265 मामले दर्ज हुए हैं वहीं 19 लोगों की मौत हुई है। सूरत में 16, वड़ोदरा में 13, भावनगर और पाटण में 3-3, गांधीनगर और छोटाउदयपुर 4-4, मेहसाणा 6, आणंद और पंचमहाल 2-2, गिर-सोमनाथ 4 और बनासकांठा, पोरबंदर 1-1 मामले सामने आये है।

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। यहां के ग्रामीण इलाकों में इससे बचाव के लिये जिला प्रशासन ने अपने कर्मचारियों के सहयोग से सफलता पूर्वक कदम उठाया। यही कारण है लॉकडाउन के 50 दिन बीतने के बाद भी अहमदाबाद के ग्रामीण को इससे सुरक्षित रखने में सफल रहा है। अहमदाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में इस दौरान आठ चेकपोस्ट पर 1,51,155 लोगों की स्क्रीनिंग, 34153 घरों के 1,37,151 लोगों का सर्वेक्षण 4601 वेन्डर्स को हेल्थकार्ड 4739 इन्डस्ट्रीयल वर्कर्स की स्क्रीनिंग तथा 70,75,035 आयुर्वेदिक काढ़ा बांटा गया।

जंयती रवि के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 124709 लोगों की कोविड 19 की जांच की गई है। जिसमें 9592 कोरोना संक्रमित और 115117 नेगेटिव केस सामने आये हैं। गुजरात में होम क्‍वारंटाइन 233051, सरकारी क्‍वारंटाइन 9198 और निजी क्‍वारंटाइन 617 लोग रखे गये हैं। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में 7 मई से बंद आवश्यक दुकानें 15 मई से खोल दी जायेंगी। लेकिन सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है।

सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किराना, सब्जी व फलों की दुकाने खुली रहेंगी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में सबसे अधिक 6910 मामले सामने आयें हैं यहां 465 लोगों की मौत हो चुकी है। सूरत में 983 मामले और 44 लोगों की मौत, वड़ोदरा में 605 मामले और 32 मौत, भावनगर में 103 मामले और 7 की मौत, गांधीनगर में 146 मामले और 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article