10.9 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

लगातार 4 छक्के… 19 गेंदों पर फिफ्टी.. पाटीदार ने स्पिनर को बनाया निशाना

Must read


हाइलाइट्स

रजत पाटीदार ने मयंक मार्कंडेय को बनाया निशाना पाटीदार ने लगातार 4 छक्के जड़ मचाया कोहरान

नई दिल्ली. रजत पाटीदार ने सनराइसर्ज हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तूफानी पारी खेली. 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने स्पिनर मयंक मार्कंडेय के एक ओवर में लगातार 4 छक्के जड़े. पाटीदार की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 7 विकेट 206 रन बनाए. पाटीदार ने इस दौरान रॉबिन उथप्पा की बराबरी की जबकि एबी डिविलियसर्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की पारी का 11वां ओवर स्पिनर मयंक मार्कंडेय (Mayank Markande) लेकर आए. रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इस ओवर की दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा. इस ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) और रजत पाटीदार ने 27 रन बटोरे. पाटीदार 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 250 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए जिसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल थे. पाटीदार आरसीबी के लिए सबसे तेज दूसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान रॉबिन उथप्पा की बराबरी की जिन्होंने 2010 में आरसीबी के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़े थे.

10 सीजन… 400 प्लस रन.. कोहली ने रचा इतिहास, IPL में ये कारनामा करने वाले बने पहले बल्‍लेबाज

पंड्या और सिराज बाहर… गिल-राहुल को भी किया OUT, हरभजन सिंह की टी20 वर्ल्ड कप टीम में सैमसन और शिवम दुबे को मौका

Tags: IPL 2024, Rcb, SRH





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article