20.1 C
Munich
Friday, May 17, 2024

कोरोना संकट: उत्तराखंड में सात नए पॉजिटिव केस, संक्रमित मरीजों का आकंडा 100 के पार

Must read

देहरादून न्यूज़ : उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आकड़ा सौ के पार हो गया है। मंगलवार को अब तक सात लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा व चमोली के बाद अब बागेश्वर में कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां से पहली बार में ही दो मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में कुल मरीजों की संख्या अब 104 हो गई है। इनमें से 52 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज मिले मरीजों में एक मरीज कोटद्वार, दो बागेश्वर, दो ऊधमसिंह नगर और दो नैनीताल के हैं।

अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने इन मामलों की पुष्टि की है। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के पांच मामले सामने आए थे। दो मामले देहरादून, एक उत्तरकाशी, एक नैनीताल और एक मामला चमोली जिले में सामने आया था। चमोली जिले में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article