18.5 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

लगातार 3 दिन तक बुखार आने पर जरूर कराएं ये 4 टेस्ट, डॉक्टर से जानें 5 बड़ी बातें

Must read


हाइलाइट्स

डेंगू बुखार का ज्यादा दिनों तक पता न चले, तो प्लेटलेट्स की संख्या कम हो सकती है.बुखार आने पर सभी लोगों को डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और कोविड टेस्ट कराने चाहिए.

Summer Health Tips: इन दिनों बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं. कई जगहों पर वायरल फीवर के मरीजों की तादाद बढ़ रही है, तो कुछ जगहों पर डेंगू, मलेरिया के मामले देखने को मिल रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में मम्स वायरस का संक्रमण भी फैल रहा है. इन सभी संक्रमणों में लोगों को बुखार आने लगता है. वायरल और डेंगू के लक्षणों में काफी समानता होता है, जिससे दोनों के बीच अंतर पहचानना मुश्किल हो जाता है. कई बार लोग बिना टेस्ट कराए दवाएं लेते रहते हैं, लेकिन उनकी परेशानी दूर नहीं होती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लगातार 3-4 दिन बुखार आए, तो लोगों को डॉक्टर से मिलकर अपनी जांच करानी चाहिए.

नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के प्रिवेंटिव हेल्थ डिपार्टमेंट की डायरेक्टर डॉ. सोनिया रावत ने News18 को बताया कि बुखार आने की कई वजह हो सकती हैं. वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से बुखार आता है. अचानक बुखार आने पर लोगों को पैरासिटामोल टेबलेट ही लेनी चाहिए और किसी तरह की दवा खुद नहीं लेनी चाहिए. अगर पैरासिटामोल लेने के बाद भी लगातार 2-3 दिन तक बुखार आए, तो लोगों को डॉक्टर से मिलकर ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए.

टेस्ट के जरिए बुखार की सही वजह का पता लग सकता है और सही समय पर इलाज हो सकता है. बुखार को लेकर लोगों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए, वरना कंडीशन बिगड़ सकती है. बुखार का इलाज सही समय पर न किया जाए, तो लोगों की जान को खतरा पैदा हो सकता है.

डॉक्टर रावत ने बताया कि लोगों को लगातार 2-3 दिन तक तेज बुखार आए और दवा के बाद भी फायदा न मिले, तो 4 टेस्ट जरूर करवाने चाहिए. पहला डेंगू, दूसरा मलेरिया, तीसरा टाइफाइड और चौथा कोविड. ये 4 टेस्ट कराने से आपकी बीमारी का सही पता लग सकता है. इन दिनों डेंगू-मलेरिया भी चल रहा है और कोविड के मामले भी देखे जा रहे हैं. तमाम लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं.

हालांकि कई बार अन्य किसी परेशानी की वजह से भी बुखार आ सकता है, जिसको लेकर डॉक्टर कुछ और टेस्ट या स्क्रीनिंग कराने की सलाह दे सकते हैं. बुखार की सही वजह पता लग जाए, तो इलाज में आसानी होगी. डॉक्टर की मानें तो बुखार आने पर लोगों को अपनी मर्जी से पेनकिलर्स और एंटीबायोटिक दवाएं नहीं लेनी चाहिए. ऐसा करना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है.

यह भी पढ़ें- गर्मियों में कितनी देर करनी चाहिए मॉर्निंग वॉक? यहां जानें परफेक्ट ड्यूरेशन, 43% कम होगा बीमारियों का खतरा

यह भी पढ़ें- West Nile Fever: क्या है वेस्ट नाइल फीवर और इसका आपको कितना खतरा? डॉक्टर से जानें हर सवाल का जवाब

Tags: Dengue fever, Health, Lifestyle, Viral Fever



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article