16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

आसमान छूना चाहते हैं 'बालवीर' फेम देव जोशी, जल्द पूरा होगा सपना, इस खास ट्रेनिंग का कर रहे इंतजार

Must read


नई दिल्ली. टीवी की दुनिया का जाना पहचान चेहरा हैं देव जोशी. बच्चों के चहेते बालवीर यानी देव जोशी का चांद पर जाने का सपना भी अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है. अब देव जोशी फिल्मों में नहीं बल्कि असल में चांद की सैर करने वाले हैं. इसके लिए वह खास ट्रेनिंग भी लेने वाले हैं.

बीत साल खदु देव जोशी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी थी. चांद पर जाने की खबर को शेयर करते हुए देव ने इसे सपने का साकार होना बताया है. वह अपने पायलट ट्रेनिंग शुरू करने के लिए अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

‘सैतामा मेरा माही है…’, जाह्नवी कपूर ने अपने माही संग शेयर की फोटो, फैंस से पूछा खास सवाल

देव के लिए किसी सपने से कम नहीं ये ट्रिप
देव जोशी को जापान के यासुका मीजावा ने डियर मून मिशन के लिए चुना गया है. इस बात का जानकारी उन्होंने खुद बीते साल अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी. हफ्ते की इस ट्रिप के दौरान पूरे 10 लोग चांद की सैर करेंगे. इस साल यह ट्रिप प्लान किया जा रहा है. ये ट्रिप देव के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है. जल्द देव जोशी ने पायलट के रूप में आसमान छूने के अपने सपने को पूरा करने वाले हैं.

ट्रेनिंग के लिए काफी एक्साइटेड हैं देव
खुद देव ने बताया था कि वह अपने पायलट ट्रेनिंग शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और वह इसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 23 वर्षीय एक्टर, जो सुपरहीरो फैंटेसी शो ‘बालवीर’ में नजर आ चुके हैं. उन्होंने कहा, “मैं अपने पैशन को आगे बढ़ाने में विश्वास करता हूं क्योंकि हमें जीवन में केवल एक ही मौका मिलता एक्टिंग बचपन से ही मेरा पैशन रहा है और मुझे इसमें महारत हासिल करने का सौभाग्य मिला है. अब मैं खुद को किसी एक लक्ष्य तक ही सीमित रखने वाला नहीं हूं. एक्टिंग के अलावा वह अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी पाना चाहता हैं.’

बता दें कि देव जोशी फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय मामलों और कूटनीति में मास्टर डिग्री कर रहे हैं. लेकिन वह अब आसमान को छूने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं. साइंस स्ट्रीम में अपनी 12वीं क्लास पूरी करने के बाद, वह अपनी पायलट ट्रेनिंग शुरू करने के मौके का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags: Entertainment news., TV Actor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article