18.4 C
Munich
Saturday, May 4, 2024

राहुल गांधी की नागरिकता का मामला: सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह कर सकता है सुनवाई

Must read

नई दिल्ली

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट और हिंदू महासभा की और से दायर की गई इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई कर सकता है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के जयभगवान गोयल और हिंदू महासभा के चंद्रप्रकाश कौशिक द्वारा दाखिल की गई इस याचिका में कहा गया है कि गृह मंत्रालय इस बारे में मिली शिकायत पर जल्द कार्रवाई करे। इस याचिका में राहुल गांधी को चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिए जाने की भी मांग की गई है।

इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने राहुल गांधी का नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की भी अपील की है। बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करके 15 दिन में जवाब मांगा है। डॉ। स्वामी ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि, ब्रिटिश नागरिक होने के कारण राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article