17.3 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

नीतू ने डेथ एनिवर्सरी पर ऋषि कपूर को किया याद, इमोशनल हुईं बेटी रिद्धिमा, कहा- 'जिन्हें हम प्यार करते हैं…'

Must read


नई दिल्ली. ऋषि कपूर सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि एक जिंदादिल इंसान थे. कपूर परिवार को आज भी उनकी कमी बहुत खलती है. भले ही ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैमिली और फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं. ऋषि कपूर की आज यानी 30 अप्रैल को चौथी डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर नीतू कपूर ने दिवंगत पति को याद किया है. वहीं, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने पिता के लिए सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाली बात लिखी है.

नीतू कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और दामाद भरत साहनी के इंस्टा स्टोरी को शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि रिद्धिमा ने अपने बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पिता ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘जिनसे हम प्यार करते हैं, वे हमसे कभी दूर नहीं जाते हैं. वे हर दिन हमारे साथ होते हैं. मैं आपको हमेशा बहुत मिस करती हूं.’

दामाद भरत साहनी ने भी ऋषि कपूर को किया याद
नीतू कपूर के दामाद भरत साहनी ने इंस्टा स्टोरी पर एक फैमिली फोटो की झलक दिखाई है, जिसमें बेटी के साथ रिद्धिमा, नीतू कपूर और कृष्णा राज कपूर के साथ रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं. भरत ने कैप्शन में लिखा, ‘खूबसूरत यादों के लिए आपका शुक्रिया. हम आपको बहुत याद करते हैं.’

(फोटो साभार: Instagram@neetu54)

निधन से कुछ दिन पहले बेटी रिद्धिमा को किया था फोन
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा ने बताया था कि पिता ऋषि कपूर ने निधन से पहले उन्हें फोन किया था, लेकिन किसी वजह से वह रिसीव नहीं कर पाई थी, जिसका दुख उनको आज भी है. रिद्धिमा ने Galatta Plus के साथ बातचीत में कहा, ‘ये सब होने से दो दिन पहले उन्होंने मुझे कॉल करने की कोशिश की थी. मेरे फोन पर आज भी उनका मिस्ड कॉल है. वह उनका मेरे पास आखिरी मिस्ड कॉल है और मुझे आज भी लगता है कि काश मैंने फोन रिसीव कर लिया होता. उसके बाद उनसे कभी बात नहीं हो पाई क्योंकि वह अस्पताल में थे.’

रिद्धिमा के पास सेव है पिता की आखिरी मिस्ड कॉल
रिद्धिमा कपूर साहनी ने आगे कहा. ‘मेरे पास अभी भी वह मिस्ड कॉल सेव है. मैंने स्क्रीनशॉट लेकर उसे सहेजकर रखा है. वह आखिरी बार था जब उन्होंने मुझसे बात करने के लिए फोन किया था. उसके बाद हमारी कभी बात नहीं हो पाई.’

साल 2020 में हुआ था ऋषि कपूर का निधन
बताते चलें कि 30 अप्रैल, 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे. जब अचानक ऋषि कपूर की हालत बिगड़ी थी तो उन्हें तुरंत अस्पातल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका था. उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news., Neetu Kapoor, Rishi kapoor



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article