10.9 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी PBKS, खूंखार टीम से मुकाबला, देखें हेड टू हेड, संभावित XI

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला आज 26 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आरसीबी के खिलाफ पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है, जबकि पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं. दोनों टीमों के संभावित इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारी.

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में अब तक 32 बार भिड़ी है. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने 32 में से 21 मुकाबले जीते हैं. वहीं पंजाब ने सिर्फ 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. पिछले साल 2023 में जब दोनों टीमें आमने सामने आई थी तो उस मैच के पंजाब ने 7 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की थी. आज का मैच कोलकाता के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में केकेआर के लिए यह मैदान पॉजिटिव हो सकता है. पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है तो वहीं, केकेआर दूसरे स्थान पर काबिज है.

सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, कहा- भारत के इस खिलाड़ी का टी20 विश्व कप खेलना पक्का…

दोनों टीमों की संभावित XI:

कोलकाता नाईट राइडर्स की संभावित XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स की संभावित XI: सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.

Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Punjab Kings



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article