20.5 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

बैटर जिन्‍होंने ODI में खेली 80+ रन की पारी, न कोई 4 और न 6, दो रहे थे MOM

Must read


नई दिल्‍ली. क्रिकेट का खेल अब बदल चुका है. आज का क्रिकेट, पुराने दौर के उस क्रिकेट से बहुत आगे निकल चुका है जब टेस्‍ट में एक दिन में बमुश्किल 200 से 250 और वनडे में दोनों टीमों के स्‍कोर को मिलाकर 400 से 500 रन बनते थे. शॉर्टर फार्मेट के क्रिकेट ने खेल को रोमांचक बनाया है. चौके-छक्‍के लगाने के लिए बैटरों ने कई इनोवेटिव शॉट ईजाद किए हैं और इन्‍हें देखने के लिए मैदान में फैंस की भीड़ उमड़ती है. एक समय वनडे क्रिकेट में 300 रन बनना ही बेहद मुश्किल माना जाता था लेकिन अब कई टीमें 400 से अधिक का स्‍कोर भी कई बार पार कर चुकी हैं. आज लगभग हर मैच में जिस तरह रन बन रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि जल्‍द ही ODI में कोई टीम 500 रन के ‘बैरियर’ को पार करेगी.

वनडे इंटरनेशनल में अब तक का सबसे बड़ा स्‍कोर 498 रन इंग्‍लैंड टीम के नाम पर है जो उसने 2022 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया था. इंग्‍लैंड ऐसी इकलौती टीम है जो ODI में दो बार 450 से अधिक का स्‍कोर बना चुकी है. ताबड़तोड़ बैटिंग के आज के दौर में किसी बैटर के चौका-छक्‍का लगाए बगैर 20-25 रन बनाने की कल्‍पना करना भी मुश्किल हैं लेकिन 80-90 के दशक में कुछ बैटर ऐसे भी रहे हैं जो ODI में बिना कोई बाउंड्री (न चौका और न छक्‍का) लगाए 80 या इससे अधिक रन बना चुके हैं.

सैंडपेपर, धूल, मिंट और ‘माउथवर्क’..बॉल टेम्‍परिंग के अजब तरीके, उलझ चुके हैं कई दिग्‍गज

बैटिंग विकेट पर परोरे ने बनाए 96 रन, जिसमें कोई बाउंड्री नहीं
वनडे इंटरनेशनल में बिना चौका-छक्‍का लगाए सर्वाधिक निजी स्‍कोर का रिकॉर्ड न्‍यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर एडम परोरे (Adam Parore) के नाम है. कीवी टीम के लिए 1990 से 2002 तक खेले परोरे ने 28 अक्‍टूबर 1994 को विल्‍स वर्ल्‍ड सीरीज के मैच में भारत के खिलाफ (India vs New Zealand) 96 रन बनाए थे, इस पारी में में न तो कोई छक्‍का था और न चौका. सभी 96 रन बैटर ने दौड़कर पूरे किए थे. वडोदरा का विकेट बैटिंग के लिहाज से आदर्श था लेकिन इसके बावजूद पहले क्रम पर उतरे परोरे कोई बाउंड्री नहीं लगा सके थे. उन्‍होंने 138 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन (स्‍ट्राइक रेट 69.56) बनाए थे. शतक पूरा करने के पहले ही वे तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर का शिकार बन गए थे.

इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्‍यूजीलैंड ने कप्‍तान केन रदरफोर्ड के 108 और परोरे के 96 रनों की मदद से 50 ओवर्स में चार विकेट खोकर 269 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर के 115  (9 चौके व तीन छक्‍के) और मनोज प्रभाकर के 74 रनों (सात चौके) की मदद से महज तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था.

सौरव गांगुली ने ऐसा क्‍या कहा था कि रात 11 बजे बॉलिंग करने लगे शोएब अख्‍तर

जहीर अब्‍बास ने मेलबर्न में खेली बिना बाउंड्री की 84 रन की पारी
पाकिस्‍तान के जहीर अब्‍बास (Zaheer Abbas) ‘एशियाई ब्रेडमैन’ और ‘रन मशीन’के नाम से लोकप्रिय थे. उछाल वाले विकेट पर बैटिंग में वे माहिर थे और कट-पुल जैसे शॉट बखूबी खेलते थे लेकिन जनवरी 1982 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ (Australia vs Pakistan) मेलबर्न वनडे में उन्‍होंने बैटिंग के लिहाज से मुश्किल विकेट पर 84 रन की ऐसी पारी खेली जिसमें न कोई चौका था और न छक्‍का. बॉलर्स के लिए मददगार विकेट पर जहीर ने 113 गेंदों पर 84 रन बनाए थे. बिना बाउंड्री वाले उनके स्‍कोर ने पाकिस्‍तान टीम को 50 ओवर्स में छह विकेट पर 218 रन तक पहुंचाने और फिर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. यह मैच बेंसन एंड हेजेज वर्ल्‍ड सीरीज कप के अंतर्गत खेला गया था.

मैच में पाकिस्‍तान के 218 रनों के स्‍कोर के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया टीम 193 रन पर ढेर हो गई थी. जावेद मियांदाद की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तानी टीम ने मैच 25 रन से जीता था और बिना बाउंड्री वाली 84 रन की पारी खेलने वाले जहीर अब्‍बास ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ रहे थे.

जब ODI में एक ही टीम की ओर से खेली थीं भाइयों की 4 जोड़‍ियां, बना था इतिहास

इंग्‍लैंड का एक बैटर भी बना चुका बिना बाउंड्री लगाए 84 रन
पाकिस्‍तान के जहीर अब्‍बास की तरह इंग्‍लैंड के किम बर्नेट (Kim Barnett) भी वनडे में बिना बाउंड्री लगाए 84 रन का स्‍कोर बना चुके हैं. जहीर और बर्नेट दोनों को इस ‘बाउंड्रीलेस’ पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला था लेकिन आश्‍चर्यजनक रूप से बर्नेट के लिए यह डेब्‍यू ODI ही आखिरी साबित हुआ. इस पारी के बाद बर्नेट कभी इंग्‍लैंड के लिए वनडे नहीं खेल सके. श्रीलंका के खिलाफ (England vs Sri Lanka) सितंबर 1988 में ओवल मैदान पर हुआ यह मैच इंग्‍लैंड ने 5 विकेट से जीता था.

पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 55 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 242 रन बनाए थे. दिलीप मेंडिस ने सर्वाधिक 60 रन (छह चौके व एक छक्‍का) की पारी खेली थी. जवाब में इंग्‍लैंड की ओर से बर्नेट ने बिना किसी बाउंड्री के 146 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली जबकि एलेन लेंब ने 70 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्‍के की मदद से 66 रन बनाए. आखिरी ओवर्स में रॉब बैली ने 34 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 43 रन बनाए और टीम को 52.4 ओवर्स में टारगेट तक पहुंचाया था. मैच इंग्‍लैंड ने पांच विकेट से जीता और बर्नेट प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे. इस वनडे के बाद वे इंग्‍लैंड के लिए तीन टेस्‍ट खेले लेकिन किसी वनडे में खेलने का मौका उन्‍हें मौका नहीं मिला. बर्नेट का इंटरनेशनल करियर एक वनडे और चार टेस्‍ट तक ही सीमित रहा था.

Tags: Cricket, India vs new zealand, Pakistan vs australia



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article