Last Updated:
Pilibhit News : पीलीभीत में वेस्ट मटीरियल से बने टाइगर स्टैच्यू को प्रमुख चौराहे पर स्थापित करने की योजना है. नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने कानपुर की कंपनी से संपर्क किया है. जल्द ही इस योजना को धरातल …और पढ़ें
सांकेतिक फोटो.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत में वेस्ट मटीरियल से बनेगा टाइगर स्टैच्यू.
- नगरपालिका अध्यक्ष ने कानपुर की कंपनी से संपर्क किया.
- जल्द ही प्रमुख चौराहे पर स्थापित होगा टाइगर स्टैच्यू.
पीलीभीत. बीते वर्षों में तत्कालीन डीएम पुलकित खरे ने सौंदर्यीकरण के लिहाज़ से शहर के चौराहों की तस्वीर बदलने का अभियान शुरू किया था. जिसके तहत अलग अलग चौराहों पर किसी विशेष रेप्लिका को स्थापित किया गया था. अब नगर पालिका पीलीभीत एक बाद फिर से इस प्लान पर विचार कर रही है. हाल ही में नगरपालिका अध्यक्ष ने एक कंपनी से वेस्ट मैटीरियल से रेप्लिका बनाने को लेकर बात की है. दरअसल, हाल ही में पीलीभीत नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने जयपुर में आयोजित एशिया और प्रशांत महाद्वीप के 40 देशों की बैठक में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने जयपुर के लंगरियावास में अपशिष्ट से ऊर्जा बनाने का संयंत्र और सैनिटरी लैंडफिल साइट का दौरा किया था. बैठक में अपशिष्ट प्रबंधन पर सबसे अधिक जोर दिया गया वहीं इससे जुड़े कई प्रस्ताव भी रखे गए.
इसी दौरान पीलीभीत नगरपालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने कानपुर की कंपनी से संपर्क किया है. बताया जा रहा है कि कानपुर की कंपनी रबर वेस्ट मटीरियल से टाइगर का एक विशाल रेप्लिका बनाकर नगरपालिका को सौंपेगी जिसे शहर के किसी मुख्य चौराहे पर स्थापित किया जाएगा. इसको लेकर कानपुर की कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही शहर का दौरा करेगा.
अलग-अलग चौराहों पर लगे हैं टाइगर के रेप्लिका
बीते वर्षों में तत्कालीन डीएम पुलकित खरे ने सौंदर्यीकरण के लिहाज़ से शहर के चौराहों की तस्वीर बदलने का अभियान शुरू किया था. जिसके तहत अलग अलग चौराहों पर किसी विशेष रेप्लिका को स्थापित किया गया था. फिलहाल बरेली की ओर से शहर के एंट्री प्वाइंट देवहा पुल व उत्तराखंड की ओर से शहर के एंट्री प्वाइंट नकटादाना चौराहे पर टाइगर का रेप्लिका लगाया गया है. फ़िलहाल वेस्ट मटीरियल से बनाया गए टाइगर के स्टैच्यू को कहां स्थापित किया जाएगा इसको लेकर मंथन जारी है.
जमीन पर जल्द दिखेगा असर
पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल ने बताया कि सौंदर्यीकरण के लिहाज़ से जल्द ही शहर के किसी प्रमुख चौराहे पर वेस्ट मटीरियल से बनाए गए टाइगर स्टैच्यू को स्थापित किया जाएगा. जल्द ही इस कवायद को धरातल पर उतारा जाएगा.
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
March 11, 2025, 17:26 IST
वेस्ट मैटीरियल से बना टाइगर बढ़ाएगा पीलीभीत में चौराहे की रौनक… टेंडर पर मंथ