12.7 C
Munich
Friday, May 3, 2024

मोदी-शाह आचार संहिता मामला: EC के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कल सुनवाई

Must read

नई दिल्ली

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम और अमित शाह के उल्लंघन की शिकायत की है लेकिन तीन हफ्ते बीतने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कार्रवाई नहीं करने पर चुनाव आयोग के खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। सुष्मिता देव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 30 अप्रैल को सुनवाई करेगा। याचिका में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग।

कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ 24 घंटे में फैसला लेने के लिए आयोग को निर्देश दिए जाएं। कांग्रेस ने कहा कि 23 अप्रैल को मतदान के दिन गुजरात में रैली करके प्रधानमंत्री ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम और अमित शाह के उल्लंघन की शिकायत की है लेकिन तीन हफ्ते बीतने के बाद भी चुनाव आयोग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आमतौर पर इस तरह के मामलों में चुनाव आयोग उल्लंघन करने वालों पर 72 घंटे तक प्रचार पर बैन लगाता है। सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।

कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि पीएम मोदी और अमित शाह नफरत भरे भाषण दे रहे हैं और चुनाव आयोग द्वारा बैन लगाए जाने के बाद भी राजनीतिक प्रोपगेंडा के तहत सुरक्षाबलों का बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ राज्यों की 72 सीटों पर मतदान जारी है। भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए चुनावों का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article