9.3 C
Munich
Friday, May 17, 2024

13वें ओवर तक मैच हमारी गिरफ्त में था… कप्तान बोले- हार को पचा पाना मुश्किल

Must read


हाइलाइट्स

सीएसके को इस सीजन अपने घर में पहली हार मिली है मार्कस स्टोइनिस ने सीएसके के जबड़े से जीत छीन ली

नई दिल्ली. स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की 63 गेंद में नाबाद 124 रन की पारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल के 39वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से हरा दिया. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद शतक और शिवम दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 46 गेंद में 104 रन की शानदार साझेदारी से चेन्नई ने 4 विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन एलएसजी ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 213 रन बना कर यादगार जीत दर्ज की. मैच के बाद गायकवाड़ ने कहा कि उनके लिए हार को पचा पाना मुश्किल है. ऋतुराज ने कहा कि मैच 13वें ओवर तक उनकी गिरफ्त में था लेकिन उसके बाद स्टोइनिस ने सीएसके से जीत छीन ली.

एलएसजी (LSG) के खिलाफ हार से निराश चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल थी. ऋतुराज ने नाबाद 108 रन की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया लेकिन मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने बेजोड़ पारी खेलकर जीत छीन ली. सीएसके की मौजूदा सीजन में अपने घर में पहली हार है.

13वें ओवर तक मैच हमारी गिरफ्त में था … 210 रन बनाकर हारी टीम, कप्तान बोले- हार को पचा पाना मुश्किल

वो तो पहली गेंद से घुमाता है…. ऋषभ पंत को भी बेखौफ होकर खेलना चाहिए और लंबे- लंबे छक्के जड़ने चाहिए.. दिग्गज का ‘गुरुमंत्र’

ऋतुराज ने मैच के बादकहा, ‘इस हार को पचा पाना मुश्किल है। लखनऊ ने आखिर में अच्छी वापसी की. यह मैच 13वें ओवर तक हमारी पकड़ में था लेकिन स्टोइनिस को श्रेय देना होगा. इस हार में ओस की बहुत बड़ी भूमिका रही. इसने हम स्पिनरों का इस्तेमाल नहीं कर सके. लेकिन ये खेल का हिस्सा है और इन चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं होता है.’

सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद की नाबाद पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाये दुबे ने 27 गेंद की ताबड़तोड़ पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए. दोनों की शानदार साझेदारी से टीम पावर प्ले में धीमी बल्लेबाजी (दो विकेट पर 49) से उबरने में सफल रही. प्लेयर ऑफ द मैच स्टोइनिस ने 63 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इसके साथ ही चेन्नई के मैदान में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने सबसे बडा स्कोर बनाया.

ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी टीम के स्कोर का बचाव करते हुए कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हम इससे बड़े स्कोर की अपेक्षा नहीं कर सकते थे. लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर यही लग रहा था कि हमने पर्याप्त स्कोर नहीं बनाया है. लखनऊ को बेहतर बल्लेबाजी का श्रेय दिया जाना चाहिए.’

Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Lucknow Super Giants, Marcus Stoinis, Ruturaj gaikwad



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article